पुरोला से दून आ रही आॅल्टो कार खाई में गिरी-2 की मौत
कुलदीप शाह
पुरोला/उत्तरकाशी। यमुनाघाटी में एक दिन पहले ही डामटा के पास हुए बस हादसे के बाद पुरोला से देहरादून आ रही एक कार मंजियाली के पास गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में कार में सवार दो लोगो की मौत हो गयी जबकि कार में सवार गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुरोला से आॅल्टो कार में सवार तीन लोग देहरादून की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मंजियाली के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल को इलाज के लिए नौगांव में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में रीना पुत्री देवेंद्र कुमार पुरोला, और नितिन रॉवत पुत्र गंगा खरकिया सेम की कार हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल चिराग पुरोला निवासी है।