मसूरी-कैंपटी मार्ग पर खाई में गिरी कार, 4 की मौत, 5 घायल
देहरादून/डीबीएल संवाददाता। मसूरी-कैंपटी हाईवे पर शनिवार दोहपहर को पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरे परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पर्यटक यूपी से मसूरी घूमने आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के पर्यटक कार संख्या यूपी 21 बीएस 1021 से कैंपटी फाल से वापस मसूरी आ रहे थे। इसी दौरान मसूरी-कैंपटी हाईवे पर वाइल्ड फ्लावर होटल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें दो महिला, एक पुरूष और एक बच्ची शामिल हैं। जबकि कार में सवार अन्य पांच लोग घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और एक मोड़ पर वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।