चकराता के पास खाई में गिरी कार, एक की मौत
चकराता। देहरादून से हिमाचल के नेरुवा जा रही अल्टो कार संख्या डीएल 2सीआर 9835 थाना चकराता के पास क्वारना धार चिंताहरण मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ऑल्टो कार में पूर्व फौजी मंगतराम (39), पुत्र गुलाब सिंह निवासी चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश और जगत सिंह (45), पुत्र दगूराम निवासी नेरुवा, देहरादून से नेरूवा जा रहे थे। शाम करीब चार बजे कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर क्वारना धार चिंताहरण मंदिर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मंगतराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दगूराम गंभीर रूप से घायल हो गये। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएपफ और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने खाई में से मंगतराम का शव निकाला और गंभीर रूप से घायल जगत सिंह को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें 108 दून रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Chakrata, Car Exident