
डीबीएल संवाददाता / बड़कोट
बड़कोट प्रखंड के दुर्बिल गांव में प्रतिबंधित अफीम की खेती की सूचना पर पुलिस ने छापामार कर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती पकड़ी पुलिस ने अफीम की खेती नष्टकर खेत के मालिक एक दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एक महिला ने एसपी मणिकांत मिश्रा को बड़कोट प्रखंड के दुर्बिल गांव में बड़े स्तर पर अफीम की खेती की सूचना दी थी। महिला ने बताया था कि गांव सड़क मार्ग से छह किमी दुर्गम क्षेत्र में स्थित होने के कारण वहां सरकारी अमले का कोई व्यक्ति नहीं जाता। कोई पहुंचता भी है तो सभी गांव वाले उसका विरोध करते हैं। सूचना पर एसपी मिश्रा ने पुलिस टीम को क्षेत्रीय पटवारी को साथ लेकर छापा मारने के निर्देश दिए।
सोमवार को एसआई ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम दुर्बिल पहुंचकर छापा मारा, जिसमें वहां एक खेत पर अफीम की खेती पकड़ी गई। टीम ने अफीम की खेती को नष्टकर खेत के मालिक प्रद्युम्न व उसकी पत्नी गीता देवी निवासीगण ग्राम दुर्बिल थाना बड़कोट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसपी ने एसआई ओमवीर सिंह व उनकी टीम की सराहना करते हुए पुलिस टीम को हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।