सीबीएसई रिजल्ट – सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में दिखाई प्रतिभा
10वीं और 12वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 10वीं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने लगातार शानदार अंकों के साथ स्कूल की गरिमा को कायम रखा है।
कक्षा 12 ह्यूमैनिटीज वर्ग में छात्रा समृद्धि झा 96.25 फीसदी अंकों के साथ टॉपर जबकि अक्षरा 95.75 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। विज्ञान वर्ग में आरव शर्मा 94.50 के साथ टॉपर रहे। आशुतोष अग्रवाल ने 94 फीसदी और देव वर्मा ने 91 फीसदी अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कॉमर्स वर्ग में जाह्नवी 94.25 फीसदी के साथ टॉपर रहीं और लेखम लोंगकुमेर 93.50 फीसद, वेदांत काबरा 92 ने फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई 10वीं के परिणामों में एकाक्षर प्रताप सिंह 96.60 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉपर बने। नेनकर मोन्यो 96.20, स्टेंजिन 95.40, आन्या पाठक 95, और एंजेल गोयल ने 94.80 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल के गौरव को बनाए रखा।