उत्तराखंड

चन्द्रशेखर भट्ट ने संभाला सचिव/महानिदेशक सूचना का कार्यभार

देहरादून। सोमवार को चन्द्रशेखर भट्ट ने सचिव/महानिदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण किया। भट्ट ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं/नीतियों एवं कार्यक्रमों का विभिन्न प्रचार माध्यमों से और बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की सूचना विभाग, आधुनिक संचार तकनीकों का उपयोग करे और जन-जन तक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचायें।

भट्ट ने विभागीय अधिकारियों को पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए निर्देश दिये। मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित करंे और परस्पर तालमेल से कार्य किया जाए। अधिकारी आधुनिक सूचना तकनीक को अपनाएं और सरकार व शासन द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों व निर्णयों से अपडेट रहें।

वर्ष 2003 बैच के IAS अधिकारी चन्द्रशेखर भट्ट इससे पूर्व जिलाधिकारी पौड़ी के पद पर तैनात थे। इन्हांेने अपर सचिव परिवहन, प्रबंधक निदेशक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, अपर सचिव कार्मिक, सतर्कता, पुनर्गठन, सचिव लोक सेवा आयोग, अपर जिलाअधिकारी कुम्भ मेला जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है।

key Words : Uttarakhand, Dehradun, New DG, Information Department

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button