क्वारना-मगरौली मोटरमार्ग का सर्वे कराने की मांग

साहिया। क्वारना-मगरौली मोटरमार्ग का सर्वे कराने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चैहान को एक ज्ञापन भेजा।
मंगलवार को विधायक को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि क्वारना, मगरौली मोटरमार्ग का सर्वे विभाग की ओर से लंबित हैं जिससे क्षेत्रवासियों व काश्तकारों को सामान लाने ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि मोटरमार्ग का सर्वे जनहित में प्राथमिकता के आधार पर किया जाना आवश्यक है। इस मोटरमार्ग के बनने से मिन होडगाड खत बमठाड़ के निवासियों को आने जाने में हो रही समस्या का समाधन हो जाएगा। साथ ही मोटरमार्ग के बनने से मगरौली से क्वारना होते हुए कोरूवा तक की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी।
ज्ञापन में क्षेत्रवासियों और काश्तकारों की समस्या के शीघ्र निदान के मद्देनजर उक्त मोटरमार्ग का सर्वे अति शीघ्र करवाने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित करने का आग्रह भी विधायक से किया गया है।
ज्ञापन पर यशपाल सिंह चैहान, सत्यपाल चैहान, कुंवर सिंह, चमन सिंह, शशीया, सरदार सिंह आदि क्षेत्रावासियों के हस्ताक्षर मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Sahiya, Quarwa-Mangauri Motorway, survey, Demand