नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल ने स्वास्थ्य सेवाओं के हालात जांचे
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून ।
स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से कोई भी वंचित न रहे यह बात स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए कही।
डॉ. पॉल ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, भानियावाला व शेरगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग के अफसरों और कर्मचारियों से बात करते हुए कहा, कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य उनके क्षेत्र में रहने वाले लोगों की ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, खून की जांच, गूलकोस, यूरिक एसिड, तथा अन्य बिमारियों की जांच व स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना है। ताकि समय पर बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज किया जा सके। साथ ही आवश्यक दवा सूची के अनुसार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई उपलब्ध होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. पॉल ने जरूरतमंदों के आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट बनाये जाने के दिशा-निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान डॉ. आर राजेश कुमार, प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य विभाग, डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ. मनोज उपरेती, मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून, डॉ. मिथिलेश कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी आदि मौजूद रहे।