थल सेनाध्यक्ष जनरल रावत ने किए बदरीनाथ व गंगोत्री धाम के दर्शन
चमोली/डीबीएल संवाददाता। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपने परिजनों के साथ बदरी विशाल और गंगोत्री धाम के दर्शन किए। थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत गुरुवार सुबह बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। थल सेनाध्यक्ष ने 15 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी पूजा में शामिल हुईं। उन्होंने वैदिक राष्ट्रीय वंदना की और जगत कल्याण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की कामना की। मंदिर में दर्शन के बाद थल सेना प्रमुख रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से मिले। इस दौरान रावल ने उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।
थल सेना प्रमुख के बदरीनाथ पहुंचने पर सेना एवं पुलिस प्रशासन ने उनकी आगवानी की। मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर समिति की सदस्य चंद्रकला ध्यानी भी मौजूद रही। इसके बाद थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत दोपहर 12.30 बजे गंगोत्री धाम दर्शन को पहुंचे। मंदिर समिति ने गंगोत्री में सेनाध्यक्ष का स्वागत किया। जनरल रावत ने गंगोत्री धाम में पूजा अर्चना की और रात्रि विश्राम के लिए वह हर्षिल चले गए। शुक्रवार को वह वापस लौटेंगे। गौरतलब है कि बीते रोज थल सेना प्रमुख ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे।