इंटर-स्कूल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट – द दून स्कूल की टीम बनी उद्घाटन मैच की विजेता

डीबीएल संवाददाता
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में 10वां ऑल इंडिया इंटर-स्कूल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
डॉ. दिलीप पांडा ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
उद्घाटन मैच में द दून स्कूल की टीम ने मेयो कॉलेज को 2-1 से दी शिकस्त
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में 10वें ऑल इंडिया इंटर-स्कूल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-19 बॉयज़ की शुरूआत हो गई है। डॉ. दिलीप पांडा ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में द दून स्कूल की टीम ने मेयो कॉलेज को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट की शुरुआत मेज़बान स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन आदित्य बख्शी ने प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते खेल भावना के साथ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट में देश भर के प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। शुरूआती मुकाबले में द दून स्कूल की टीम ने मेयो कॉलेज अजमेर को हराकर 2-1 से जीत दर्ज की।