सीएम धामी ने राज्य की बेहतरी के लिए आमजन से की बातचीत – बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सादगी के साथ अपने चित परिचित अंदाज में नैनीताल में सुबह सवेरे राज्य की बेहतरी के लिए आमजन से बातचीत की। डीएसए खेल मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर सीएम ने अपनत्व का परिचय दिया।
मंगलवार को सुबह नैनीताल में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और नैनीताल के हालातों पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा करते हुए नैनीताल के लिए बेहतर काम किए जाने का सुझाव मांगा। नैनी झील किनारे और सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल और उनकी समस्याओं को जानते हुए उनके मनोबल को भी बढ़ाया।
इस दौरान मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भावना शाह,दया किशन पोखरिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।