देहरादून के 36 विद्यालयों को ‘‘स्वच्छ विद्यालय’’ पुरस्कार से नवाजा

डीबीएल संवाददाता / देहरादून ।
जनपद स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम के तहत देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान एवं अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल देहरादून के 36 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं प्रधानाचार्यो को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरूआत केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से विद्यालयों में पेयजल एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2017 में की गई थी। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को भी ध्यान में रखा गया।
जनपद स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए जनपद के समस्त 6 विकास खंडों से 696 विद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरा गया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की ओवरआल केटागिरी में 8 विद्यालय चयनित किए गए। जबकि पुरस्कार की सब केटागिरी में कुल 28 विद्यालय चयनित किए गए।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ दीपक नवानी, खंड शिक्षा अधिकारी चकराता पूजा नेगी दानू, उमा पंवार, सतीश सेमवाल, मदान मोहन सुंदरियाल, कुलवीर परमार, देवेंद्र रावत दरबान भंडारी, आदि मौजूद रहे।