सामाजिक सरोकार
टिहरी जिले के डीपीआरओ एम0एम0 खान को स्कॉच अवार्ड सम्मान से नवाजा

डीबीएल संवाददाता।
प्रदेश के टिहरी जिले के जिला पंचायतराज अधिकारी मौ0 मुस्तफा खान को उनके दायित्वों के प्रति समपर्ण एवं विशिष्ट कार्य निष्ठा के लिए आस्कॉच अवार्ड-2025 प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया है।
दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में अवार्ड लेने के बाद डीपीआरओ खान ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि पुरस्कार एवं सम्मान कार्य पथ के जज्बे की हौसलाअफजाई करने वाले होते हैं। गौरतलब है कि उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार देहरादून की पूर्व जिलाधिकारी आईएएस सोनिका को भी मिल चुका है।