लैंसडाउन क्षेत्र के लिए 90 करोड़ की योजनाओं का सीएम का तोहफा
डीबीएल ब्यूरो / देहरादून
पौड़ी जिले के लैंसडाउन महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। क्षेत्र वासियों को विभिन्न विकासपरक योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने करीब 90 करोड़़ की लागत के 15 योजनाओं का शिलान्यास तथा 02 योजनाओं का लोकार्पण एवं कई विकास योजनाओं की घोषणा की।
मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को विधान सभा लैंसडाउन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लाकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ताड़केश्वर महादेव की इस पावन भूमि को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा देवताओं की कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहे। उन्होंने कहा यह अमर शहीद जनरल बिपिन रावत की भूमि है। हमने एक जनरल से ज्यादा एक अभिभावक को खोया है जो उत्तराखंड के विकास हेतु हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने कहा उत्तराखंड का विकास जनरल बिपिन रावत के सपनों के अनुसार हो इस पर हम कार्य करेंगे।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सरकार की विकास कार्यो की बारे में जानकारी देते मुख्यमंत्री धामी के कार्य की प्रशंसा की। विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यहां आने से क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण होगा
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नैनीडांडा प्रशांत कुमार, जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, सीडीओ प्रशांत आर्य एवं अन्य लोग मौजूद रहे।