आप में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल |
देहरादून: केदारनाथ पुनॢनर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन के जरिये पहचान बनाने वाले (रिटायर्ड) कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। सोमवार को देहरादून में हुए कार्यक्रम में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अजय कोठियाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अजय कोठियाल ने पूर्व सैनिक, महिलाओं और विशेषकर युवाओं से साथ देने की अपील की।
हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने (रिटायर्ड) कर्नल अजय कोठियाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब भी उत्तराखंड में नेतृत्व की बात आती, हमारा कहना था कि उत्तराखंड में ऐसा व्यक्ति आप का नेतृत्व करे जो देशभक्त हो, जिसने राज्य के लिए कार्य किया हो और जिसने जनता की सेवा की हो। हमें खुशी है कि ऐसा व्यक्ति पार्टी से जुड़ा है। हमें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के गठन के मुख्य उद्देश्य को पूरा करेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष रजिया बेग, रविंद्र जुगरान समेत अन्य मौजूद रहे।
कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने कहा कि आज सुबह से ही मैं विचलित था। यह मेरे लिए बहुत बड़ा निर्णय था। मैंने अपने पिता से बात की। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। 45 किमी दूर मां गंगा हैं। उनके इशारे के बाद में सुबह सीधा ऋषिकेश गया। वहां डुबकी लगाने के बाद मन की शंका शांत हो गई। कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी अब तक की सफलता का श्रेय युवाओं को दिया। उन्होंने कहा कि सेना में रहते हुए उन्होंने जिस भी आपरेशन में हिस्सा लिया, उसे युवाओं ने ही सफल बनाया। कहा कि मुझे उम्मीद है उत्तराखंड के युवा मेरा साथ देंगे।
केजरीवाल ने कहा, मिलकर करेंगे उत्तराखंड का नवनिर्माण
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार उत्तराखंड की जनता को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब हम सबको मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करना है। उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कर्नल अजय कोठियाल जो ठान लेते हैं, वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर गांव व शहर के लोग दिल्ली में रहते हैं। आप लोग एक बार उनसे फोन कर पूछें कि दिल्ली के सरकारी स्कूल व अस्पताल कैसे हैं। दिल्ली में बिजली, पानी की स्थिति कैसी है। कहा कि हम दिल्ली जैसे सरकारी अस्पताल व स्कूल उत्तराखंड में बनाएंगे। इसका प्लान हमने तैयार कर लिया है। कहा कि पिछले 20 साल से भाजपा व कांग्रेस ने साठगांठ कर रखी है कि एक बार तुम लूटो, एक बार हम लूटेंगे। दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं के स्टिंग हो चुके है। लेकिन दोनों ही एक-दूसरे की जांच नहीं कराते। अब पहाड़ का पानी और जवानी पहाड़ के ही काम आएगी।