नगर निगम देहरादून: हाउस टैक्स जमा करने पर अब 28 फरवरी तक मिलेगी छूट

डीबीएल संवाददाता/देहरादून। नगर निगम देहरादून ने निर्धारित समय पर हाउस टैक्स जमा करने पर मिलने वाली 20 फीसदी की छूट की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। निगम में मौजूदा व्यवस्था के तहत सालाना हाउस टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रहती है, जिसके बाद हाउस टैक्स धनराशि पर फाइन लगना शुरू हो जाता है। 25 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक हाउस टैक्स के रूप में निगम ने 15 करोड़ की धनराशि जुटा ली है।
पूर्व में निगम ने 31 दिसंबर तक हाउस टैक्स जमा करने पर 20 फीसदी की दिए जाने का ऐलान किया था। बाद में इस तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी किया गया। शहरवासियों की मांग पर मेयर ने हाउस टैक्स जमा करने पर मिलने वाली छूट की तिथि 28 फरवरी करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर नगर निगम कार्यालय में हाउस टैक्स जमा करने वालों की हर रोज लंबी लाइन लग रही है। जनता की सुविधा के लिए कार्यालय में बिलिंग काउंटर की संख्या में भी इजाफा किया गया है।