सराहनीय: इको ग्रुप ने कुर्कावाला में प्लास्टिक ब्रिक बनाना सिखाया
डीबीएल संवादसूत्र/ डोईवाला/ देहरादून
इकोग्रुप के सदस्यों ने डोईवाला के कुर्कावाला गांव में कूड़े के सही तरीके से निस्तारण एवं प्रबंधन के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान एनआईआईटी फाउंडेशन की मुहिम के तहत महिलाओं एवम बच्चों को सूचना एवं तकनीकी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
रविवार को पर्यावरण को प्लास्टिक के कचरे से बचाने के सराहनीय कार्य में जुटे इको ग्रुप के सदस्यों ने कुर्कावाला गांव में ग्रामीणों को सूखे ओर गीले कूड़े को पृथक करना और प्लास्टिक वेस्ट से इको ब्रिक्स बनाना सिखाया। ग्रुप के सदस्य संजय भार्गव एवं आशीष गर्ग ने कहा कि घर में सूखे कूड़े को अलग कर रिसाइकिल करने से कूड़े की मात्रा में कमी आएगी। इको ब्रिक्स को उपयोग में लाकर बेंच, पेडेस्टल, स्टूल आदि भी बनाये जाएंगे। कार्यक्रम में 30 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में एनआईआईटी फाउंडेशन के भारत शर्मा का योगदान सराहनीय रहा।