गौसदनों के निर्माण को तय समय में पूरा करें : डॉ एसएस संधु
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए गौसदनों के निर्माण को लेकर सूबे के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने अफसरों की बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश में गौसदनों के विस्तार एवं निर्माण कार्यों को नियत समय सीमा में पूरा किया जाए।
बुधवार को सचिवालय में अफसरों की बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश को गौसदनों की दृष्टि से सैचुरेट करना है। उन्होंने प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों को शीघ्र से शीघ्र गौसदनों का विस्तारीकरण एवं स्थापना आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौसदनों तक पशुओं को ले जाने के लिए हाईड्रॉलिक वाहनों की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि जहां नए गौसदनों भूमि चिन्हीकरण के कार्य सहित डीपीआर तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत की जाए। जिला योजना में भी गौसदनों के लिए बजट मद की व्यवस्था की जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम एवं निदेशक शहरी विकास नितिन सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।