दून के बिगड़ते पर्यावरण पर गोष्ठी में जताई चिंता
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
राजधानी देहरादून में कूड़ा करकट को खुले में जलाए जाने की आदत से बढ़ते वायु प्रदूषण से हो रहे नुकसान को लेकर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत दून लाइब्रेरी में आयोजित गोष्ठी में दून के बुद्धिजीवियों और जिम्मेदार नागरिकों ने अपनी बात साझा की। गोष्ठी का आयोजन वेस्ट वॉरियर्स संस्था, संयुक्त नागरिक संगठन एवं इंजीनियरिंग एक्स आदि के तत्वावधान में किया गया।
शनिवार को दून के बिगड़ते पर्यावरण पर मंथन के लिए आयोजित गोष्ठी में इस दिशा में कार्यरत समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने अपने अनुभव साझा किए। दून में कचरा प्रबंधन के प्रति लोगों के लापरवाह रवैये को बदलने और नगर निगम की कार्यशैली में सुधार के लिए सभी ने एकमत से अपनी राय जाहिर की।
इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राजेंद्र सिंह कठैत, देहरादून नगर निगम से विजय प्रताप सिंह, डॉक्टर बीकेएस संजय, आशीष गर्ग, वाडिया इंस्टीट्यूट के डॉक्टर टीएन जौहर आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार सडाना ने किया।