सहसपुर क्षेत्र की डबल इंजन सरकार ने की उपेक्षा : हरीश रावत
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून
पूर्व सीएम हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को चेताया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हरीश रावत के सहसपुर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की है। यहां सड़क, पानी बिजली जैसे बुनियादी सुविधाएं डबल इंजन की सरकार साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी मुहैया नहीं करा पाई हैं। कहा कि यहां पर जो विकास कार्य उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शुरू कराये थे, भाजपा सरकार उसे एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाई। उन्होंने कहा कि पद यात्रा के जरिये सरकार को हम यही संदेश देने चाहते हैं कि बीजेपी सरकार जाग जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आती है तो वे सहसपुर में रुके हुए विकास कार्यों का आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कण्ड़ी क्षेत्र में पेयजल की विकराल समस्या है। सड़क, बिजली और पानी जैसी लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सूबे की सरकार अनजान बनी हुई है।
इस मौके पर लक्ष्मी अग्रवाल, गुलज़ार अहमद, विनोद चौहान, मेघ सिंह, विक्रम रावत प्रधान, प्रवीण चौहान प्रधान, मुकेश प्रधान, बीडीसी बिशन, प्रमोद, नरेश राना, हरेंद्र नेगी, दिनेश, पूर्व प्रधान आलम, यशवंत नेगी युवक मंगल दल अध्यक्ष रवि नेगी, मोहित खंडूरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।