डीबीएल संवाददाता
देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों और पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
सचिवालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सांसद, विधायक एवं कैबिनेट स्तर मंत्री सहित सचिवालय के अफसर एवं कर्मचारियों के अतरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्ति का सचिवालय में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
बाहरी व्यक्ति विभाग से सम्बंधित अपना प्रार्थना पत्र सचिवालय के प्रवेश पत्र कार्यालय में जमा करवा सकते है।