कोरोना से जंग : पूर्व सैनिक भी हर मोर्चे पर सरकार के साथ – बिष्ट
डीबीएल संवाददाता
देहरादून। कोरोना संकट से उबरने के लिए पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन पीबीओआर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर इस लड़ाई में सरकार के सहयोगी के रूप में जिम्मेदारी निभाने का भरोसा जताया है।
पीबीओआर के केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे समय में सभी देशवासियों का दायित्व बनता है कि वह स्थानीय शासन व प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें। उन्होंने यह भी बताया कि पीबीओआर की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिया गया है कि इस संकट की घड़ी में पूर्व सैनिक संगठन राज्य सरकार के साथ खड़ा है और जो भी जिम्मेदारी उनको दी जायेगी उसे पूरी तत्परता के साथ निभाया जाएगा।
रविवार को पीबीओआर की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार की धनराशि का चेक भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया। संगठन के मंत्री कैप्टन सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना की इस जंग में पूर्व सैनिक प्रदेश सरकार के सहयोगी बनकर खड़े हैं।