भ्रष्टाचार – आईएएस रामविलास यादव को सस्पेंड करने के आदेश
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
आय से अधिक संपत्ति मामले में वरिष्ठ आईएएस अफसर रामविलास यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अनुमोदन के बाद सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने आईएएस रामविलास यादव के सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय से अवकाश पर चल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामविलास यादव मौजूदा समय में उत्तराखंड शासन में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं। 30 जून को उनका रिटायरमेंट होना था मगर आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही जांच के मद्देनजर उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया है। बीते कुछ समय पहले ही विजिलेंस ने आईएस रामविलास यादव के उत्तराखंड और यूपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसके बाद आईएएस यादव के पास बेनाम संपत्ति होने के सुराग मिले हैं। उन पर उत्तर प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही विजिलेंस जांच को उत्तराखंड ट्रांसफर कर दिया गया था।