उत्तराखंड
राज्य में हाथियों की गणना 23 मई से
देहरादून। उत्तराखंड में राजाजी व कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही 11 वन प्रभागों में फैले हाथियों के वासस्थलों में 23 मई से गजराज की गणना होगी, जो 27 मई तक चलेगी। इसके लिए महकमे ने लगभग सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राजाजी टाइगर रिजर्व में 100 टीमें इस कार्य में जुटेंगी, जिनमें 400 से अधिक लोग शामिल रहेंगे। 2015 के बाद एक बार फिर से हाथियों की गणना की जा रही है। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर ने बताया है कि हाथियों की गणना को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पार्क निदेशक ने यह भी बताया कि 2015 में राज्य में हाथियों की संख्या 1779 थी।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Counting Elephants