सीपीआई कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी – राज्य सम्मेलन को लेकर बनाई रणनीति
उदय राम / डीबीएल संवाददाता / देहरादून
सीपीआई मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में हेलीकाॅप्टर हादसे में जनरल रावत सहित सभी शहीद हुऐ सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पार्टी की बैठक में किसानों की ऐतिहासिक आंदोलन की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि किसान आन्दोलन की जीत मोदी सरकार की नैतिक हार है।
बैठक में पार्टी के देहरादून में होने वाले सातवें राज्य सम्मेलन की तैयारी के बारे में चर्चा की गई। पार्टी का राज्य सम्मेलन 24 से 26 दिसंबर 021 को देहरादून के जैन धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा जिसका उद्घाटन सीपीआई (एम)के केन्द्रीय महामंत्री कामरेड सीताराम येचुरी करेंगे। सम्मेलन में पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड तपनसेन सहित केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड बीजू कृष्णन वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में राज्यभर के पार्टी प्रतिनिधि हिस्सेदारी करेंगे।
बैठक में पार्टी राज्य सचिव कामरेड लेखराज, सचिव मण्डल सदस्य सुरेंद्र सजवाण, इन्दुनौडियाल, एसएस नेगी, अनन्त आकाश, शंभु प्रसाद ममर्गाइं, किशन गुनियाल, अर्जुन रावत, विनोद कुमार, रविन्द्र नौडियाल, सुधा देवली, हिमांशु चैहान, अमर बहादुर शाही,सुधा देवली, नुरैशा अंसारी, पुरुषोत्तम बडोनी, देवसिंह, सुन्दर थापा, उदयराम ममगाईं, मामचंद, शिशु पाल नेगी, रामसिंह भंडारी, ब्रहमानन्द कोठारी, शैलेंद्र, सत्यम आदि ने अपनी बात रखी। बैठक की अध्यक्षता कामरेड कमरूद्दीन ने किया तथा संचालन जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित ने किया ।