सीएससी स्वच्छता पखवाड़ा : चिन्यालीसौड़ की पूनम रमोला प्रथम और पुरोला के जयप्रकाश ने हासिल किया दूसरा स्थान
कुलदीप शाह
नई दिल्ली/उत्तरकाशी। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ की पूनम रमोला ने अव्वल स्थान हासिल किया है। नई दिल्ली के भारतीय पुर्नवास संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता के लिए देश भर के सीएसी संस्थानों को बधाई दी। उत्कृष्ट उपलब्धि वाले सीएसी के सदस्यों को सीएसी के सीओ दिनेश त्यागी ने सम्मानित किया।
सीएससी के माध्यम से देश भर में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। आयोजन के सम्बंध में प्रत्येक राज्य की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड से चिन्यालीसौड़ की पूनम रमोला को प्रथम, पुरोला के जयप्रकाश राय को द्वितीय और हरिद्वार के गोपाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
सभी विजेताओं को प्रोजेक्टर, डाइग्नोसिस किट एवं स्मार्ट फोन आदि के साथ प्रसस्ति पत्र भेंट कर पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। सीएसी सीओ दिनेश त्यागी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।