डीबीएल संवाददाता/टिहरी। डोबरा-चांठी पुल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के रौलाकोट पहुंचने पर बांध प्रभावितों ने उनका घेराव किया। प्रभावितों ने आरोप लगााया कि हरीश रावत ने सीएम रहते प्रभावितों की मांगों को नजरअंदाज किया।
करीब 14 साल में तीन अरब की लागत से बनकर तैयार हुए डोबरा चांठी पुल के उद्घाटन से पहले श्रेय लेने की खींचतान तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो त्रिवेंद्र सरकार प्रधानमंत्री से इसका लोकार्पण करवा सकती है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी इसका श्रेय लेने की पुरजोर कोशिश कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के डोबरा चांठी पुल क्षेत्र के रौलाकोट पहुंचने पर बांध प्रभावित ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। पूर्व सीएम के काफिले के लिए मार्ग को दुरुस्त करने में पुलिस प्रशासन को काफी मुशक्कत करनी पड़ी।