राजगढ़ी -सरनौल मोटर मार्ग डमरीकर पर उठ रहे सवाल
डीबीएल संवाददाता / बड़कोट । राजगढ़ी -सरनौल मोटर मार्ग मे करोड़ों की लागत से घटिया गुणवत्ता डमरीकर कार्य चल रहा है। गामीणों ने घटिया डामरीकरण पर सवाल उठाये हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत फैस टू का कार्य बीते वषों से निमार्ण चल रहा हैं लेकिन सरनौल गांव से कुछ किलोमीटर पहले घटिया गुणवत्ता से सड़क का डामरीकरण कार्य हो रहा । डामरीकरण होते ही कार्य की पौल खुल गई जब सड़क मे ध्रुव घास साफ दिखाई दे रहा है। मामले मैं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी निमार्ण कार्य पूरा नहीं हुआ घटिया कार्य को पुनः करवाया जायेगा।
गौरतलव है कि वर्ष 2012 से अधर मे लटकी रही राजगढी – सरनौल माटर मार्ग का कार्य शुरुआत से ही विवादों मैं रहा है। जिस कारण 2018 मे पूर्व ठेकेदार का अनुबंध रद्द किया गया था ओर पुनः दुबारा अनुबंध हुआ दुबारा अनुबंध करने मैं क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत एवं जिला अधिकारी डा. आशीष चौहान अधिशासी अभियंता पी एमजेएसवाई पुरोला का विशेष योगदान रहा था।
स्थानीय लोगों ने घटिया गुणवत्ता को लेकर संबंधित अधिकारियों पर गम्भीर सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं। विभागीय मानकों को ताक पर रख कर घटिया गुणवत्ता से सड़क निर्माण कार्य कर रहा है। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है, कि किस तरह मिट्टी के ऊपर ही डामरीकरण किया गया।
बता दें कि निर्माण कार्य में तारकोल के नाम पर सिर्फ डामर को काला रंग दिया गया है। जोकि बिछाने के दूसरे दिन से ही उखड़ना शुरू हो गया है। अब यह देखना होगा कि आखिरकार सरकारी मशीनरी कब तक पूरे मामले का संज्ञान लेता है।