राजस्थान के झुंझुनूं में राष्ट्रीय पोषाहार मिशन लॉन्च – बेटी पूरे परिवार की शान : मोदी
जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान के झुंझुनूं में राष्ट्रीय पोषाहार मिशन लॉन्च करने के साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बेटी बोझ नहीं, बेटी पूरे परिवार की आन, बान और शान है। आप अपने आस-पास देखिए कि कैसे लड़कियां हमारे देश को गौरवान्वित कर रही हैं। वे कई क्षेत्रों को अपनी प्रतिभा से श्रेष्ठ कर रही हैं।
पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि बेटा-बेटी एक भाव के लिए हमें एक सामाजिक और जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करूंगा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जन आंदोलन चलाना होगा और इसे एक सामाजिक आंदोलन की शक्ल देनी होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। इसलिए अब यह बात तय करनी ही होगी कि जितना बेटा पढ़ेगा तो उतनी ही बेटी भी पढ़ेगी। इसकी शुरुआत हमें आज से ही करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि लैंगिक आधारित भेदभाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। हर कोई एक समान है।
इस अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थीं।