उत्तराखंड
यमुनोत्री धाम में एक श्रद्धालु की मौत
दिलीप कुमार / बड़कोट
यमुनोत्री धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचे एक श्रद्धालु की स्नान करते समय मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि हार्टअटैक आने से यह हादसा हुआ।
मंगलवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे एक श्रद्धालु की गर्म कुंड में स्नान करते समय मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान विजमतु लाल पुत्र आलमु लाल (70) ग्राम उपराड़ी, बड़कोट के रूप में की गई। सूत्रों का कहना है कि श्रद्धालु देवी डोली के साथ यमुनोत्री पहुंचे थे और नहाते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।
Key Words : Uttarakhand, barkot, Yamunotri, Death of a pilgrim