सौंग नदी किनारे पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

डोईवाला। सौंग नदी में पिकनिक मनाने के लिये दोस्तों के साथ आये एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरफ की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद नदी से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिये भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हर्रावाला निवासी आकाश (18) पुत्र बलवंत सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डोईवाला की सौंग नदी के किनारे गए थे। नदी के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास गहरे पानी में नहाते समय आकाश डूबने लगा, जिसकी मदद की पुकार सुनकर दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर वह पानी में समा गया और उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने काफी देर तक मुशक्त के बाद के बाद मृतक युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिये भेज दिया है। गौरतलब है कि इसी जगह नीलकण्ठ कावंड यात्रा के दौरान एक कांवड़िये की भी डूबने से मौत हो गई थी।