दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना : देश के 13 हजार गांव हुए जगमग
देहरादून। दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 18,452 विद्युत विहीन गांवों में बिजली पहुंचाई जानी है, जिसमें से 13,000 से भी ज्यादा गांवों का विद्युतिकरण किया जा चुका है, शेष बचे हुए 4481 विद्युत विहीन गांवों का भी 1 मई 2018 से पूर्व विद्युतिकरण किए जाने के लिए सरकार द्वारा लक्ष्य निर्घारित किया गया है। दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण से संबंधित नवीनतम ग्राम वार आंकडे़ मोबाइल ऐप एवं वेबपोर्टल पर भी उपलब्ध है, जहां पर उपर्युक्त योजना के अंतर्गत ग्रामवार स्वीकृत किए गए कार्यो एवं उसके लिए राज्यवार निर्गत किए गए धन व कार्य का नक्शा तैयार किया गया है ताकि प्रत्येक गांव में चल रहे कार्यो की प्रगति पर निगरानी रखी जा सके।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Electricity, Deendayal Gram Jyoti Yojna