उत्तराखंड में फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग
देहरादून। उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति देहरादून के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर प्रदेश में फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध लगाने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा।
रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में क्षत्रिय कल्याण समिति देहरादून के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण के संकल्प व शपथ के सम्बन्ध में हस्ताक्षर किया गया बैनर भेंट किया। उन्होंने उत्तराखण्ड क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण सरंक्षण व वृक्षारोपण के सम्बन्ध में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की प्रंशसा करते हुए प्रतिनिधमण्डल से राज्य में अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। क्षत्रिय कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने उत्तराखण्ड में फिल्म पदमावती के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध लगाने सम्बन्धी ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में फिल्म के अवलोकन के पश्चात उचित कार्यवाही की जायेगी।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, Kshatriya Welfare Committee, Padmavati Moovi