पूर्व सांसद तरुण विजय ने उठाई पुजारियों को पेंशन दिए जाने की मांग
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड रद्द किया जाना देश व धर्म के लिए उपयुक्त बताते हुए पूर्व सांसद एवं नन्दा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष तरुण विजय ने मुख्यमंत्री धामी के निर्णय को सराहा है। साथ ही तरुण विजय ने अन्य राज्यों की तर्ज पर पुजारियों को पेंशन दिए जाने की मांग भी की है।
मंगलवार को जारी प्रेसविज्ञप्ति के माध्यम से पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के मामले में पुरोहितों की राय लिया जाना अहम था लेकिन सरकार के जल्दबाजी में लिए गये निर्णय के चलते पुरोहित समाज को बोर्ड के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा।
सरकार के बोर्ड को भंग करने को लेकर उठाये गये कदम को उन्होंने विवेकपूर्ण बताते हुए मांग की है कि प्रदेश के सभी पुजारियों को शासकीय पेंशन की सुविधा भी दी जाए। उन्होंने तमिलनाडु, उड़ीसा, तेलंगाना, कर्नाटक आदि राज्यों में पुजारियों कोे मिलने वाली पेंशन का हवाला देते हुए इस व्यवस्था को उत्तराखंड में लागू किये जाने की मांग उठाई है।