सीआईटीयू और किसान सभा कार्यकर्ताओं ने सचिवालय पहुंचकर बुलंद की आवाज
डीबीएल संवाददाता /देहरादून
किसान, श्रमिकों की समस्या को लेकर पीएम व सीएम को भेजा ज्ञापन
सेंटर आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) एवं उत्तराखण्ड किसान सभा (एआईकेएस) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सचिवालय पर प्रदर्शन कर अपर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
सीटू और एआईकेएस की ओर से पीएम और सीएम को प्रेषित ज्ञापन में किसान विरोधी कानून वापस लेने तथा फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी कानून सहित किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने, कानूनों को लागू करने, नीजिकरण की प्रक्रिया रोकने, बंद पड़े उद्योगों को खोलने, स्कीम वर्करों, संविदा श्रमिकों को न्यूनतम वेतन देने सहित भोजनमाताओं को सम्माजनक वेतन देने आदि की मांग प्रमुखता से उठाई गईं हैं।
इस अवसर पर सीआईटीयू के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, महामंत्री महेन्द्र जखमोला, मंत्री लेखराज, किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, महामंत्री गंगाधर नौटियाल, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, मंत्री कमरूद्दीन सीटू देहरादून के अध्यक्ष किशन गुनियाल, मदन मिश्रा जानकी चैहान, ईमरत, भगवंत पयाल, किसान आदि ने अपनी बात रखी और संविधान दिवस के मौके पर देश की एकता अखण्डता की शपथ ली ।