धराली आपदा : सरकार के लिए हर प्रभावित अमूल्य – सीएम

डीबीएल संवाददाता/ देहरादून।
आंध्र प्रदेश दौरे को कर सीएम धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया
130 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
प्रभावितों के भोजन,रहने व दवाइयां की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश
सेना से अतिरिक्त हेलीकॉप्टर मांगे जा रहे
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही आंध्र प्रदेश दौरे को बीच में निरस्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार शाम को सीधे देहरादून आई टी पार्क सिथत आपदा परिचालन केंद्र पहुंच कर उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से से प्रभावित क्षेत्र में चल रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए एक-एक व्यक्ति की जान अमूल्य है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी सहित सम्बंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी सेना एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमों को प्रभावी समन्वय के साथ राहत कार्यों को तत्परता सम्पादित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से संपर्क बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द नेटवर्क व्यवस्था को बहाल करने के साथ ही आपदा प्रभावितों के रेस्क्यू के बाद होटल, होमस्टे आदि में रहने, खाने तथा दवाइयां की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डी जीपी दीपम सेठ, सचिव शैलेश बगौली, पंकज पांडे, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे सहित शासन के अधिकारी मौजूद रहे।