धराली आपदा : हर्षिल व धराली में डीजल और रसोई गैस की हर दिन होगी सप्लाई

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
धराली आपदा प्रभावितों को 2 हजार लीटर डीजल और रसोई गैस के सिलेण्डर हर दिन भेजे जाएंगे। प्रदेश के सचिव गृह शैलश बगौली ने डीएम उत्तकाशी से राहत कार्यों का अपडेट लेने के बाद आपूर्ति विभाग को यह निर्देश दिए।
उत्तराखंड के सचिव गृह शैलश बगौली ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या से रेस्क्यू अभियान का अपडेट लिया। हर्षिल तथा धराली में डीजल की किल्लत न हो, इसके लिए सचिव गृह ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर आयुक्त पीएस पांगती को हर दिन 2 हजार लीटर डीजल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हर रोज रसोई गैस के सिलेण्डर भी हर्षिल तथा धराली में भेजने को कहा है। उन्होंने कहा कि हर्षिल घाटी में खाद्य सामग्री की किल्लत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जब तक सड़कें बहाल नहीं होती तब तक घोड़े और खच्चरों के जरिये आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने बीआरओ के अनुरोध पर धराली में जल पुलिस को सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जल्द से जल्द नाव भेजने के निर्देश दिए।