पुरोला महाविद्यालय में छात्रों को दी डिजिटल साक्षरता की जानकारी

– निबंध व प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत –
कुलदीप कुमार शाह / पुरोला। बर्फीया लाल जुवॉठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की ओर से छात्र-छात्राओं को डिजिटल साक्षरता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
बुधवार को रा.महा.वि. पुरोला में छात्रों को सीएससी के तत्वावधान में आयोजित डिजिटल साक्षरता शिविर के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस दौरान पूर्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिस्मोला द्वितीय बिकासी तृतीय माहिमा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम नवीन सिंह राणा द्वितीय प्रवीन सिंह राणा को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गणेश प्रसाद रतूड़ी एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. यमुना प्रसाद रतूड़ी गौरव परमार सीएससी डिस्ट्रिक मैनेजर इन्देश चन्द्र रमोला जीबीएलई जय प्रकाश राही आदि मौजूद रहे।