साखा ट्रस्ट ने किया ‘डिजिटल लिटरेसी स्कॉलरशिप’ का आयोजन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
स्कूली बच्चों को डिजिटल लिटरेसी से जोड़ने के लिए साखा ट्रस्ट लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में ट्रस्ट की ओर से दून के वर्नी जैन इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज पटेलनगर के छात्रों के लिए डिजिटल लिटरेसी स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया।
शनिवार को डिजिटल लिटरेसी स्कॉलरशिप परीक्षा के आयोजन को लेकर साखा ट्रस्ट के अध्यक्ष और संस्थापक देव सिंह चौहान ने कहा कि ट्रस्ट आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें डिजिटल लिटरेसी स्कॉलरशिप से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी देहरादून के दो सरकारी स्कूलों वर्नी जैन इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज पटेलनगर के छात्रों के लिए डिजिटल लिटरेसी स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में अन्य स्कूलों में भी यह आयोजन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को फीस में विशेष छूट देकर उनको प्रोत्साति किया जाएगा। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्रों ने साखा ट्रस्ट के अभियान को सराहनीय बताया।