सूबे के फिल्म विकास कार्यों पर की चर्चा
देहरादून। उत्तराखंड विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय ने सूचना विभाग के नवनियुक्त महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद चन्द्र शेखर भट्ट से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा वर्तमान में कलाकारों की डाॅयरेक्ट्री, लघु फिल्म निर्माण, फिल्म सिटी के कार्यों को आगे बढ़ाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा भी की गई।
सोमवार को उत्तराखंड विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय ने महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद चन्द्र शेखर भट्ट से मुलाकात के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री के कला, फिल्मों के माध्यम से सूबे की संस्कृति और परंपराओं के संवर्द्धन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दिशा में निश्चित हम सफलता की ओर बढ़ चुके हैं।
इस मौके पर सूचना विभाग के अपर निदेशक अनिल चंदोला, उप निदेशक केएस चैहान, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार एवं आशीष त्रिपाठी सहित उत्तराखंड विकास परिषद के महेश प्रकाश, बाबू राम शर्मा आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Discussion, Film development works