चमोली जिले के आपदा प्रभावित ग्रामीणों को बांटी राहत सामग्री

घनश्याम मैंदोली
घाट/चमोली। चमोली जिले के आपदा प्रभावित मोख, आगरीबगड़, कुण्डी आदि गांवों में व्यापार संघ गोपेश्वर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राहत सामग्री वितरित की गई। आपदा पीड़ितों को सचिव विसेप्रा ने प्राधिकरण की ओर से हर संभव मदद प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को व्यापार संघ गोपेश्वर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों से आपदा प्रभावित ग्रामीणों को खाद्य एवं अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। प्राधिकरण सचिव रवि प्रकाश शुक्ला ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करना बेहद मुश्किल काम है लेकिन इस आसमानी कहर से प्रभावित ग्रामीणों को हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने प्राविधिक कार्यकर्ताओं को आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहने के आह्वान के साथ व्यापार संघ द्वारा की गई मदद के लिए भी आभार जताया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता सुखवीर सिंह, मथुरा प्रसाद त्रिपाठी, संगीता देवी, पुष्पा देवी, घनश्याम प्रसाद मैंदोली सहित कानूनगो तहसील घाट हिम्मत सिंह रौतेला, सांसद प्रतिनिधि अव्वल सिंह मोख गांव के पटवारी मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान कुण्डी मदुली देवी, प्रधान मोखमल्ला शिवलाल स्नेही, आदि मौजूद थे।