उत्तराखंडशिक्षा और रोजगार

30 मार्च को होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा, इन 46 डाकघरों में मिलेंगे आवेदन पत्र

देवभूमि लाइव न्यूज डेस्क /देहरादून |  दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण की प्रवेश परीक्षा उत्तराखंड में 30 मार्च को होगी। सात जनवरी से 46 डाकघरों में परीक्षा के आवेदन पत्र उपलब्ध रहेंगे। चार फरवरी आवेदन करने की अंतिम तारीख है।

बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए सात जनवरी से मुख्य डाकघरों में निर्धारित शुल्क  नगद भुगतान कर आवेदन प्राप्त कर सकता है। 

 

महत्तवपूर्ण तारीखें 

आयोजन तिथियां
आवेदन पत्र की बिक्री 07 जनवरी से 03 फरवरी 2020
(आवेदन पत्र )परिषद् कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तारीख 04 फरवरी 2020
प्रवेश पत्र घोषित की जाएगी
परीक्षा की तारीख 30 मार्च 2020
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख घोषित की जाएगी

इन डाकघरों में मिलेंगे आवेदन पत्र

हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, चकराता, उत्तरकाशी, बड़कोट, नई टिहरी, नरेंद्रनगर, श्रीनगर (गढ़वाल), कोटद्वार, पौड़ी, धूमाकोट, बैजरो, गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, पिथौरागढ़, डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट, चंपावत, टनकपुर, लोहाघाट, अल्मोड़ा, रानीखेत, भिकियासैंण, बागेश्वर, बैजनाथ (गरुड़), नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा और जसपुर डाकघरों से अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड डीएलएड 2020 पात्रता मापदंड

डीएलएड 2020 में भाग लेने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता अवश्य जांच लें। उम्मीदवार इस बात पर ध्यान दें की अगर वे तय मापदंड पर सही नहीं हुए तो उनके आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

आवेदन फीस 

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग : 500/-
  • एसटी और एससी :250/-
  • पीडव्लूडी वर्ग : 125/-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button