दून के सीला चौकी स्कूल में डीएम मुरूगेशन ने छात्रों से की पढ़ाई पर चर्चा
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। देहरादून के जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने रा.प्रा. स्कूल सीला चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने छात्रों से उनके बौद्धिक ज्ञान सम्बंधी विषयों पर चर्चा की।
गुरूवार को जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन सीला स्कूल में शिक्षा के स्तर के साथ ही मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की भी जांच की। उन्होंने स्कूल की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित पाये गये शिक्षिकाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्कूल की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापिका मन्जू सती ने बताया कि वर्तमान में दो अध्यापिकाएं बीआरसी डोईवाला में प्रशिक्षण हेतु गई हैं। उन्होंने विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी डोईवाला कुसुम चैहान, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा बीएलओ आदि उपस्थित थे।