हरिद्वार के जिला पंचायत पदाधिकारियों ने ली शपथ: जन आकांक्षाओं के अनुरूप करें विकास कार्य – सीएम
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत हरिद्वार के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए यह एक नये अध्याय की शुरूआत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छह करोड़ की लागत से मुजाहिदपुर सतीवाला, भगवानपुर हरिद्वार के प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लाण्ट का लोकार्पण भी किया।
मंगलवार को जिला पंचायत हरिद्वार के निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यो एवं अन्य प्रतिनिधियों से जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि सीधे तौर पर सरकार एवं जनता के बीच में सेतु रुप में कार्य करते हैं तथा विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने सभी प्रतिनिधियों के निर्विरोध चुने जाने पर इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों पर जनता द्वारा लगाई गई मोहर है।
इस मौके पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चैहान, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन सहित जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।