सड़क की मांग को लेकर मांडियासारी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उत्तरकाशी /डीबीएल संवाददाता | डुंडा ब्लॉक के मांडियासारी गांव के ग्रामीणों की ओर से स्वीकृत ब्रह्मखाल-मांडियासारी-मसून मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द मोटर मार्ग निर्माण की मांग की। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर 15 दिनों के बाद जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
बुधवार को ग्राम प्रधान अनिल रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण नागराजा मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को मीलों पैदल सफर करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। जिसमें बीमार लोगों और प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मखाल-मांडियासारी मोटर मार्ग के लिए कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। पूर्व में भी कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन प्रदेश सरकार विकास के नाम पर क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है। एक ओर मोदी सरकार गांव को सड़क से जोड़ने की योजना बना रही है, वहीं दूसरी ओर गांव के ग्रामीण आजादी के बाद से सड़क सुविधा से महरूम हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल रावत, विजयपाल रावत, ममराज सिंह, मदन सिंह , पमिता, बनित, आश देवी, जगदीप शाह, जयेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, मंगल सिंह, अतोल सिंह, विजयपाल सिंह आदि मौजूद थे।