‘दून हाफ मैराथन 2017’ ईवेंट 30 अप्रैल को
देहरादून। देहरादून हाफ मैराथन 2017 के चौथे संस्करण का आयोजन थ्रिलजोन ट्रस्ट की ओर से 30 अप्रैल को किया जा रहा है। मैराथन की शुरुआत आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड से होगी। ईवेंट में लगभग 1200 प्रतिभागी सड़क सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से भाग लेंगे। आयोजन की मुख्य अतिथि निदेशक महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, देहरादून अलकनंदा अशोक होंगी।
मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में थ्रिलजोन ट्रस्ट के संस्थापक पीसी कुशवाहा ने बताया कि देहरादून हाफ मैराथन के चौथे संस्करण में भाग लेने वालों के लिए इस बार एक रोमांचक अनुभव होगा। इस बार के ईवेंट में राष्ट्रीय स्तर के मैराथन धावक भी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैराथन रेस 21 किमी, 10 किमी और पांच किमी की तीन श्रेणियों में होगी, जो सभी के लिए खुली होगी। इवेंट के दौरान एम्बुलेंस और मेडिकल टीम के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाओं को पूरी तरह दुरूस्त किया गया है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को समय ट्रैक करने के लिए टाइमिंग चिप से लैस किया जाएगा। कुशवाहा ने कहा कि हाफ मैराथन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Half Marathon 2017