संस्कृति एवं संभ्यता

दून लिटरेचर फेस्टिवल का 14 से 16 नवंबर तक होगा आयोजन

आयोजन में मुख्यमंत्री धामी, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, नंदिता दास, शेफाली शाह, शोभा डे, आदिल हुसैन, जया किशोरी, विशाल और रेखा भारद्वाज, उषा उत्थप समेत कई चर्चित हस्तियां होंगी शामिल

डीबीएल संवाददाता / देहरादून ।

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल डीडीएलएफ ने आज अपने सातवें संस्करण की घोषणा करी। डीडीएलएफ के संस्थापक सम्रांत विरमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फेस्टिवल 14 से 16 नवंबर तक दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैम्पस में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुंबकम दृ वॉइसेस ऑफ यूनिटी” रक्खी गई है, जो विविध विचारों, अभिव्यक्तियों और संवादों के माध्यम से एकता की भावना का संदेश देती है।

तीन दिवसीय इस आयोजन में देश के कई प्रतिष्ठित लेखक, कलाकार, और विचारक शामिल होंगे। जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ दो विशेष सत्रों में शामिल होंगे दृ “जस्टिस, डेमोक्रेसी एंड द आईडिया ऑफ़ इंडिया” और “वी द स्टूडेंट्स ऑफ़ इंडिया दृ ए डायलॉग ऑन डेमोक्रेसी”। वहीं, रसकिन बॉन्ड उद्घाटन के दिन ऑनलाइन माध्यम से कीनोट एड्रेस देंगे।

फेस्टिवल में शामिल अन्य प्रमुख नामों में आदिल हुसैन, दिव्य प्रकाश दुबे, शोभा थरूर श्रीनिवासन, रूपा पाई, अभय के., अनामिका, नारायणी बासु, सैम डालरिम्पल, शोभा डे, रुजुता दिवेकर, जया किशोरी, सुवीर सरन, स्वरूप सम्पत रावल, नंदिता दास, लीना यादव, विशाल भारद्वाज, शेफाली शाह, सुमाना रॉय और मालिनी अवस्थी शामिल हैं। संगीत प्रस्तुति के क्षेत्र में ओशो जैन, वेदी सिन्हा, बुलंद हिमालय, निखिल सकलानी और उषा उत्थप फेस्टिवल में में शामिल रहेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीडीएलएफ के संस्थापक सम्रांत विरमानी ने बताया कि डीडीएलएफ एक ऐसा मंच बन चुका है जो संवाद, सहानुभूति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है। ‘वॉइसेस ऑफ यूनिटी’ के थीम के साथ हम उन कहानियों की शक्ति का सम्मान कर रहे हैं जो लोगों को एक सूत्र में जोड़ती हैं। इस वर्ष हमारा उद्देश्य युवाओं को मोबाइल और कंप्यूटर की डिजिटल दुनिया से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया कृ विचारों, पुस्तकों और मानवीय जुड़ाव की दुनिया से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बच्चों के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया गया है। इनमें शामिल हैं ‘अबव राइम, बियॉन्ड रीजन’ दृ शोभा थरूर श्रीनिवासन, रूपा पाई और वैषाली श्रोफ के साथ, ‘कहानी जंक्शन’ दृ दिव्य प्रकाश दुबे के साथ कहानियों और उनके सृजन पर सत्र, तथा ‘अपना अपना नॉर्मल’ दृ ‘सितारे ज़मीन पर’ टीम के साथ आत्मस्वीकारिता एवं फ़िल्म के संदेश पर चर्चा। इसके अलावा बच्चों के लिए ‘टाइनी थिंकर्स’ और ‘कैरेक्टर लैब’ जैसी कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी।

इस वर्ष पहली बार ‘गार्डियंस ऑफ हिमालयाज अवॉर्ड’ की शुरुआत की जा रही है, जो उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ को समर्पित है। यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करेगा। अक्षय जैन ने कहा कि हिमालय हमारी साझा जिम्मेदारी हैं। इस पुरस्कार के माध्यम से हम उन लोगों को सम्मानित करना चाहते हैं जो पर्यावरण और पारिस्थितिकी की रक्षा में कार्य कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button