अपना दून
आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ दून पुलिस का एक्शन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
त्यौहारी सीजन को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मुख्य बाजारों का भ्रमण कर आवागमन को बाधित करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिए।
रविवार को एसएसपी के निर्देशों के अनुसार कोतवाली देहरादून पुलिस ने घुड़सवार पुलिस के साथ पलटन बाजार, धामावाला बाजार और डिस्पेंसरी रोड में दुकानों के बाहर सड़क पर लोहे के रिंग, टेबल, फड़, ठेलिया आदि लगाकर लोगों आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों के बाहर सड़क पर रिंग लगाने वाले 24 दुकानदारों तथा 16 ठेली वालों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।