दून ‘विरासत’ में इस बार रहेगी विदेशी विरासत की भी धूम
दून के डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगा आयोजन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देेहरादून में हर साल भारत की संस्कृति को जीवंत रखने की दिशा में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम ‘विरासत’ महोत्सव में विदेशी संस्कृति की धूम भी सुनाई देगी। आयोजन कर्ता संस्था रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (रीच) कि ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई।
गुरूवार को रीच के संस्थापक एवं महासचिव आरके सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ’विरासत’ में देश की लोक और शास्त्रीय नृत्य, संगीत, कला, शिल्प आदि से रूबरू किया जाता है। इस बार यह महोत्सव 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर रीच के जनरल सेक्रेटरी आरके सिंह, डायरेक्टर प्रोग्राम लोकेश ओहरी, ट्रस्टी हरीश अवल, जॉइंट सेक्रेटरी विजयश्री आदि मौजूद रहे।