खेल
दून के कप्तान ने किक बाॅक्सिंग की नेशनल कोच को कहा ‘गुड लक’
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
किक बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम की कोच रक्षिता गौड़ा ने देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅंवर से मुलाकात की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पदक जीतने के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिष्टाचार भेंट के दौरान रक्षिता गौड़ा ने स्वयं की लिखित पुस्तक भेंट की। उन्होेेंने बताया कि सितम्बर माह में इटली में आयोजित होने वाली किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम के लिए बतौर मुख्य कोच उनका चयन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि युवा कोच के मार्गदर्शन में हमारे देश की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेेगी।